SSO Portal Rajasthan Login: SSO पोर्टल राजस्थान लॉगिन कैसे करें: एक संपूर्ण गाइड

SSO Portal Rajasthan Login कैसे करें: एक संपूर्ण गाइड
SSO Portal Rajasthan Login कैसे करें: एक संपूर्ण गाइड

SSO Portal Rajasthan Login: राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगों की भलाई के लिए साल 2013 में एसएसओ पोर्टल राजस्थान (SSO Portal Rajasthan) की शुरुआत की थी। एसएसओ पोर्टल राजस्थान एक ऐसा पोर्टल है, जिसके जरिए राजस्थान राज्य के निवासियों को कई सारी सरकारी योजनाओं के लिए घर बैठे आसानी से आवेदन करने की सुविधा मिलती है। 

राजस्थान राज्य के निवासियों को एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर मौजूदा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत होगी है और  राजस्थान के निवासी इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए Single Sign-On ID (SSO login ID) का इस्तेमाल करते हैं। इस आईडी को राजस्थान एसएसओ आईडी (Rajasthan SSO ID) कहते हैं। राजस्थान एसएसओ आईडी राजस्थान में सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंचने के लिए एक सिंगल साइन-ऑन आईडी है और इसकी मदद से 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। 

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर लॉगिन कैसे करें? तो आसानी से इस लेख के जरिए जान सकते हैं। यही नहीं बल्कि हमने इस लेख के माध्यम से एसएसओ पोर्टल राजस्थान लॉगिन (SSO Portal Rajasthan Login) यानी sso rajasthan gov.in login की सारी डिटेल्स दे रखी है। 

Table of Contents

एसएसओ पोर्टल राजस्थान ओवरव्यू – SSO Portal Rajasthan Overview @sso.rajasthan.gov.in 

लेख का नाम SSO Portal Rajasthan Login
पोर्टल का नामएसएसओ पोर्टल राजस्थान 
पोर्टल आईडीएसएसओ आईडी राजस्थान 
किसने शुरू कियाराजस्थान सरकार ने
लाभार्थीराजस्थान राज्य के नागरिक
उद्देश्यराजस्थान के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/

एसएसओ पोर्टल राजस्थान लॉगिन 2024 – SSO Portal Rajasthan Login 2024 

Ladli Behna Yojana कि तरफ से SSO Portal Rajasthan Login की सम्पूर्ण जानकारी : दरअसल, एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर मौजूदा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस पर लॉगिन करने की जरूरत होगी है और एसएसओ पोर्टल राजस्थान लॉगिन करने के लिए सिंगल साइन-ऑन आईडी का इस्तेमाल किया जाता है। इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ता है, जोकि आप यूजर रजिस्ट्रेशन के जरिए बना सकते हैं। 

इसका प्रोसेस भी बेहद सरल है और इसके बारे में हमने आगे विस्तार से जानकारी दे रखी है। ऐसे में आप आसानी से एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन (SSO Portal Registration) प्रोसेस पूर्ण करने के बाद एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर लॉगिन करके 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

Also Read:- Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana || Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana || Mukhyamantri Swarojgar Yojana

एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध सेवाएं – Services Available on SSO Portal Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के लोगों की भलाई के शुरू किए गए एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर कई तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया है। 

1Artisan Reg (Artisan Registration)
2forest and wildlife
3GEMS
4Bank correspondence
5Bhamashah Card
6BPAS (UDH)
7BRSY
8Drug Control Organisation(DCO)
9EBazaar
10e-Devasthan
11EHR
12EID
13E-learning
14DCEAPP
15Digital Visitor Register
16DMRD
17Drug Control
18Employment
19e-sakhi (e-sakhi)
20BSBY
21Business Registration
22Challenge For Change
23Bill Payments
24My Transactions
25Application Status
26My Logs
27CHMS
28GPS CONSULTANCY
29GST home portal
30HSMS
31TAD
32HTE
33IFMS-RajSSP
34IHMS
35Profile Update
36I start
37ITI
38APP
39E-MITRA (eMitra)
40JOB
41JOB FAIR
42LDMS
43नागरिक सेवाएँ (G2C)
44Application
45Other Services.

राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? – How to Register on Rajasthan SSO Portal? 

अगर आपको भी घर बैठे कई सारी सरकारी सेवाओं का लाभ लेना है, तो आप आसानी से ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बेहद ही सरल है और इसके बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। 

  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा, जोकि https://sso.rajasthan.gov.in है। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • यह करने के बाद आपको नागरिक, उद्योग और सरकारी कर्मचारी के विकल्प में से नागरिक का विकल्प चुनना होगा। 
  • इसके बाद जन आधार नंबर या गूगल अकाउंट में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा और आगे का प्रोसेस करना होगा। 
  • यह सब करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर्ण हो जाएगा और आपको आपका User ID व Password मिल जाएगा। 

Also Read:- Mukhyamantri Mazdoor Suraksha Yojana || Mukhyamantri kanyadan Yojana || Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana

राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें? – How to Login on Rajasthan SSO Portal?

एक बार जब आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे यानी आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा, तो आप एसएसओ आईडी की मदद से आसानी से राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। एसएसओ पोर्टल राजस्थान लॉगिन (SSO Portal Rajasthan Login) के लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। 

  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा। 
  • एक बार जब आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर पहुंच जाएंगें, आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। 
  • यह करने के बाद आपको अंत में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • इससे आप आसानी से राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे। 

राजस्थान एसएसओ पोर्टल सेवाओं के लिए आवेदन – Apply for Rajasthan SSO Portal Services

अगर आप एक बार राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर लेते हैं, तो आप आसानी से कई सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर मौजूद सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर जाना होगा। 
  • एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर जाने के बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। 
  • एक बार जब आप पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे, आपको सभी सेवाओं और विभागों का विकल्प दिखाई दे जाएगा। 
  • आपको उसमें से अपनी सेवा का चयन करना होगा और उसके लिए आवेदन कर देना होगा। 

Also Read:- Namami Gange Yojana || Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana || Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana

निष्कर्ष- Conclusion

राजस्थान एसएसओ पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा किया गया एक ऐसा पोर्टल है, जिसके जरिए राजस्थान के नागरिक 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल साल 2013 में लांच किया गया था और इसके जरिए बीते कई सालों से राजस्थानी नागरिकों को फायदा मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी मौजूदा समय में एसएसओ पोर्टल राजस्थान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आसानी से उठा सकते हैं। 

हमने अपने इस लेख के माध्यम से एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध सेवाओं आदि की जानकारी देने के साथ ही राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें? आदि सभी चीजों की जानकारी दे दी है। 

Also Read;- लाडली बहना योजना आधार लिंक || मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें? || Chief Minister Ladli Behna Yojana

राजस्थान एसएसओ पोर्टल को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about Rajasthan SSO Portal 

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ पोर्टल क्या है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है, जिसे राजस्थान सरकार ने साल 2013 में लांच किया था। यह पोर्टल राजस्थान के नागरिकों को एक ही जगह पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल के जरिए राजस्थान के नागरिक 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सिंगल साइन-ऑन आईडी का इस्तेमाल किया जाता है और इसे ही राजस्थान एसएसओ आईडी कहते हैं। एसएसओ आईडी बनाने के लिए एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ पोर्टल का उद्देश्य क्या है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ पोर्टल का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को एक ही जगह पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना है, ताकि उन्हें अपना ज्यादा समय बर्बाद न करना पड़े। 

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी ही पंजीकरण कर सकते हैं। इस पोर्टल पर राजस्थान के आम नागरिकों के साथ उद्योगपति व सरकारी कर्मचारी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के लिए आम नागरिकों को जन आधार कार्ड या गूगल अकाउंट की जरूरत होती है। वहीं उद्योगपति को व्यवसाय पंजीकरण नंबर (बीआरएन) या संस्था आधार संख्या (SAN) की जरूरत होती है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को SIPF ID की जरूरत होती है। 

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 0141-5153-222/5123-717 है, जिसके जरिए इस पोर्टल से जुड़ी कई तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

प्रश्न: राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर कितनी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है? 

उत्तर: राजस्थान एसएसओ पोर्टल के जरिए 100 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे बिना किसी दिक्कत परेशानी के उठाया जा सकता है।

Recommended:

1.Ladli Behna Awas Yojana List
2.लाडली बहना योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें?
3.मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखें
4.Mahtari Vandana Yojana
5.Ladli Behna Yojana 2.0 Registration Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top